Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आपको बता दें, टीम इंडिया (Team India) पिछली 3 चैंपियंस ट्रॉफी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। साल 2017 में भारतीय टीम फाइनल तक पहुँच गई थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। लेकिन इस बार भारतीय टीम तगड़ी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी है। इसी कड़ी में सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते हैं सेमीफाइनल में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI-
रोहित- गिल करेंगे ओपनिंग!
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेलना हैं। हालांकि सेमीफाइनल में भारत का सामना किस्से होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में एक बार फिर सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा, और शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। आज के मैच के अलावा इन दोनों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार साझेदारी की है। और शुरुआती दोनों मुकाबले में टीम को तेज शुरुआत दिलाई है।
यह भी पढ़ें: Team India: दारू की वजह से बर्बाद हो चुका हैं दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, जिसके खौफ से काँपते थे क्रिकेटर्स
कोहली, अय्यर,पंत…
4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। आपको बता दें, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था जिसके बाद सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। वहीं अय्यर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर शानदार प्रदर्शन कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है।
ऐसे में सेमीफाइनल में उनका खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है। ऋषभ पंत की बात करें तो सेमीफाइनल उन्हें केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI-
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय हैं चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि अभी इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट से ज़्यादा खाने पर ध्यान देते हैं ये टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, सारे काम छोड़ हर घंटे लेते हैं एक मील