Team India: एशिया कप 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और इसी बीच कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स अपनी- अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI का ऐलान कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।
जिसमें उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को दी है। वही चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर उन्होंने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को शामिल किया है।
अभिषेक शर्मा- शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग
इरफ़ान पठान के मुताबिक, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग जोड़ी होंगे। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने हाल के समय में आक्रामक और स्थिर शुरुआत देने की क्षमता दिखाई है। गिल अनुभव और तकनीक के दम पर टीम को मजबूती देते हैं तो वहीं अभिषेक पावर-प्ले में तेज़ रन बनाने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद फिर से मैदान में दिखाई देंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट
तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को दिया मौका
इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर तिलक वर्मा को जगह दी है। तिलक ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। वहीं नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर टीम (Team India) का नेतृत्व करेंगे।
उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और अनुभव टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। नंबर 5 पर संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर उतरेंगे। उन्हें हाल के समय में लगातार प्रदर्शन के दम पर यह जिम्मेदारी मिली है।
लोअर मिडिल ऑर्डर ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल
लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। हार्दिक एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जबकि अक्षर स्पिन और बल्लेबाज़ी दोनों में टीम को संतुलन देते हैं। गेंदबाज़ी आक्रमण में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को चुना गया है। यह कॉम्बिनेशन स्पिन और पेस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है।
एशिया कप 2025 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और वरुण चक्रवर्ती
Irfan Pathan has named his strongest India XI for the upcoming Asia Cup 2025 in UAE.
Who’s the surprise pick for you? pic.twitter.com/AfqNwq7ZzS
— CricTracker (@Cricketracker) September 6, 2025
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट T20I Playing XI, शुभमन गिल और संजू सैमसन को किया बाहर