Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्ति के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है,ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता भी जल्द ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 शृंखला में भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया के खईओलफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी हो सकती है? इसके बारें में आगे हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
Team India और ऑस्ट्रलिया की टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए फैंस के मन में उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को,दूसरा मैच 26 नवंबर को,तीसरा मैच 28 नवंबर को और चौथा मैच 1 दिसंबर को तथा सीरीज का पाँचवा और अंतिम मैच 3 दिसंबर को खेल जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच सितंबर 2022 में 3 टी20 मैचों की सीरीज हुई थी,जिसमे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से बाजी मारी थी। अब एक बार फिर ब्लू आर्मी अपने घर में कंगारुओं को पराजित करने के लक्ष्य से उतरेगी।
यह भी पढ़े,,सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया को सताया डर, 2015 और 2019 के इस संयोग ने रोहित शर्मा को दिया सिरदर्द
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद होने वाली है,ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली,हार्दिक पंड्या,केएल राहुल,मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस स्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले भी जसप्रीत बुमराह बड़े खिलाड़ियों के गैरहाजिरी में आयरलैंड के दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है।
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में एक युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम के दल का चयन कर सकते है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। आइए देखते है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़,ईशान किशन,यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,प्रभसिमरन सिंह,रिंकू सिंह,शिवम दुबे,रवि बिश्नोई,वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह(कप्तान),अर्शदीप सिंह,आवेश खान,उमरान मलिक और युजवेन्द्र चहल,शाहबाज अहमद
यह भी पढ़े,,नीता अंबानी के 60वें जन्मदिन पर बेटी ईशा ने दिया बेशकीमती तोहफा, जिसे देखकर मां की आंखे रह गई दंग