Team India: एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर है और भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर इस आगामी टूर्नामेंट से भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले खिलाड़ी की टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
तो आइए जानते है आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर करने का मन बना चुके है गौतम गंभीर……
एशिया कप 2025 से बाहर होंगे Team India के रन मशीन
दरअसल हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर रिंकू सिंह को टीम (Team India) में शामिल नहीं करेंगे।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह जो अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी और फिनिशर कैपेसिटी के लिए जाने जाते थे, फिलहाल इस टूर्नामेंट के लिए प्राथमिकता में नहीं रखा गया है। माना जा रहा है कि उनकी जरूरत उतनी नहीं रह गई है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, संजू सैमसन-रिंकू सिंह बाहर
आईपीएल में मिली थी पहचान
आपको बता दें, रिंकू सिंह ने आईपीएल 2022 में एक मैच में लगातार पांच छक्के जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। तब से वह फैंस के दिलों में रन मशीन या फिनिशर के रूप में स्थापित हो गए थे। लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में सीमित मौके और कम बल्लेबाजी ने उनके फार्म और भूमिका पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। आपको बता दें, आईपीएल 2024 में उनके नाम मात्र 113 गेंदे और 2025 में महज 124 गेंदे खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी एशिया कप 2025 में हेड कोच गौतम गंभीर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर सकते है। आपको बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन इन दिनों बेहद शानदार रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट एशिया कप में इन दोनों पर भरोसा जाता सकता है।
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है, और यही वजह है कि टी20 में उनका बल्ला उतना प्रभावी नहीं होने के बावजूद मैनेजमेंट उन्हें एक मौका दे सकती है।
वही अय्यर की बात करें तो उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है ऐसे में एशिया कप में उनका चयन पक्का माना जा रहा है।
🚨 REPORTS 🚨
The Indian team is unlikely to pick Yashasvi Jaiswal and Shreyas Iyer for the Asia Cup 2025. (Gaurav Gupta)#Cricket #Jaiswal #Iyer #AsiaCup pic.twitter.com/zoRhDbPnSf
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 15, 2025
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ को चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले खुद को साबित करने का मिला आखिरी मौका