Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे गिल-बुमराह समेत ये सीनियर खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI का बड़ा एक्सपरिमेंट

Senior Players Will Not Play Odi Series Against England
Team India

Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज, जबकि 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आगामी वनडे श्रृंखला के दौरान बीसीसीआई बड़ा एक्सपरिमेंट करने की योजना बना रही है।

वनडे सीरीज में होगा एक्सपरिमेंट

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत (Team India) की अंतिम एकदिवसीय श्रृंखला होगी। ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका होगा। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेंगे। अर्थात शुभमन गिल, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO

नए खिलाड़ियों को मौका

Team India

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) से पिछले लम्बे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में खिलाड़ियों को आजमाने का पर्याप्त समय नहीं मिला। इसलिए विराट, गिल और बुमराह जैसे खिलाड़ी, जिनकी स्क्वाड में जगह पक्की है, उन्हें ब्रेक पर भेजा जा सकता है। उनके स्थान पर रिंकू सिंह, शिवम दुबे और रियान पराग को मैदान पर उतारा जा सकता है, जिन्हें ओडीआई क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है।

जायसवाल को भी मौका

Yashasvi Jaiswal

टी20 एवं टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को अब वनडे क्रिकेट में भी आजमाया जा सकता है और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से अच्छा मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत (Team India) की संभावित स्क्वाड कैसी हो सकती है –

ENG के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड में रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बनाएगी ODI का नया कप्तान खेल चुका है हजारों मैच

Exit mobile version