Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तकड़ा झटका, दना-दन रन बनाने वाला धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल 

Team India'S Star Batsman Buchi Babu Got Injured In The Tournament.

Team India : टीम इंडिया की आगामी टेस्ट शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है, फैंस इस सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच मौजूदा समय में भारतीय टीम को की स्टार खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर दोबारा टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर के टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हुए है। इस दौरान मौजूदा समय में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में कुछ स्टार खिलाड़ी खेल रहे है, ऐसे में एक मैच विनर खिलाड़ी के चोट लगने की खबर सामने आ रही है।

Team India के धाकड़ खिलाड़ी को लगी चोट

Team India

इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे है। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव,  मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्क्वाड में दोबारा से जगह बनाने की प्रयास कर रहे है।

इस बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के चोटिल होने की खबरे सामने आ रही है, जिसके बाद से यह माना जा रहा है की उनका अब बांग्लादेश सीरीज में टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया है। खबरों के मुताबिक टीएनसीए के खिलाफ फील्डिंग के दौरान उन्हे उंगलियों में चोट लग गई है।

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय की इन हमशक्ल्स को देख अभिषेक बच्चन के भी उड़ जाएंगे होश, पत्नी को पहचानने के लिए करनी पड़ेगी मशक्कत

टीम इंडिया के लिए खेल चुके है टेस्ट

Team India

भारतीय टीम (Team India) के टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट खेल कर टेस्ट टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे है। इस बीच उन्हे चोट लगने की खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। टी20 फॉर्मेट में इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कई बार शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

वह टीम इंडिया (Team India) के लिए दोबारा टेस्ट फॉर्मेट खेलने का प्रयास करना चाहते थे, धाकड़ खिलाड़ी ने 1 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान यह सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। अगर हम इनके प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े अच्छे रहे है। इन्होंने 82 मैचों की 137 पारियों में 43.62 की औसत से 5628 रन बनाएं है।

यह भी पढ़ें : शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

Exit mobile version