Prithvi: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन टीम इंडिया का हिस्सा बनना आसान नहीं है। यहाँ कॉम्पिटिशन इतना सख्त है कि कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं पा पाते। ऐसे हालात में कुछ खिलाड़ी विदेश का रास्ता चुनते हैं और वहां की राष्ट्रीय टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लगते हैं। उन्हीं में से एक है पृथ्वी (Prithvi) जिन्होंने भारत का साथ छोड़ कर एक दूसरे मुल्क से खेलने का फैसला कर लिया है।
इस मुल्क से खेलेंगे Prithvi
क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत से बाहर जन्म लेकर भी खेल को नई ऊँचाई तक ले जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है पृथ्वी भार्त (Prithvi Bhart) का। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर भ्रम पैदा होता है कि वे भारत के स्टार क्रिकेटर “पृथ्वी शॉ” से जुड़े हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि पृथ्वी भार्त भारत के लिए नहीं, बल्कि नॉर्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले क्रिकेट छोड़ गया एक दिग्गज, BCCI ने ट्वीट कर दी दुखभरी खबर
Tromsø में हुआ जन्म
आपको बता दें, पृथ्वी (Prithvi) भार्त का जन्म 11 अक्टूबर 1994 को नॉर्वे के Tromsø शहर में हुआ। क्रिकेट के प्रति लगाव ने उन्हें नॉर्वे की टीम तक पहुँचाया। वह एक ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं। जोकि दाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ी उनकी खासियत है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
भार्त (Prithvi) ने नॉर्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए 15 जून 2019 को इटली के खिलाफ T20I मैच से डेब्यू किया। यह उनके करियर का अहम पड़ाव था, क्योंकि यूरोपीय क्रिकेट में नॉर्वे की टीम धीरे-धीरे अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न यूरोपीय देशों के खिलाफ कई मुकाबले खेले। उनका आखिरी T20I मैच अगस्त 2021 में जर्मनी के खिलाफ रहा।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्शन
प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजी में उनका (Prithvi) सफर खास नहीं रहा। 10 T20I मैचों में उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए और औसत 2.50 का रहा। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और 7 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 2 विकेट लेकर 29 रन देना रहा। यह आँकड़े भले ही बड़े न लगें, लेकिन नॉर्वे जैसी उभरती टीम में उनका योगदान अहम है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच