Team India'S T20 Squad Announced Against Australia! 5 Veteran Players Including Rohit-Virat Left Out

टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में खेल रही है, जहां उनका प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को पटखनी दी है। इतना ही नहीं रोहित एंड कंपनी 10 अंकों के साथ फ़िलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर है। हालांकि, अभी उन्हें अभी कई मुकाबले और खेलने हैं।

वर्ल्ड कप के बाद आगे आने वाले कई महीनों तक तक टीम का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्हें वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां वे तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का एक लम्बा घरेलू सीजन चलेगा, जिनमें पहले उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है और फिर अंग्रेजों के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है। लगातार क्रिकेट खेलने के चलते खिलाड़ियों को बीच में ब्रेक की भी जरुरत होगी और वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उन्हें यह ब्रेक दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक

Rohit Sharma
Team India

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। इन सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और केएल राहुल का नाम शामिल है। इनके स्थान पर कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

इसके अलावा अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही ऐसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का भी यह सही मौका होगा, जो टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

Rinku Singh
Rinku Singh

टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इन्हे आजमाने का सही समय होगा। रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार हैं।

इनके अलावा जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, और प्रसिद्ध कृष्णा भी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के रडार पर होंगे। इनके अलावा भारतीय स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी होंगे, जिनसे युवा काफी कुछ सीख सकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, शिवम दुबे और प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी