टीम इंडिया (Team India) का आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है। उन्हें एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण मुकाबले और श्रृंखलाएं खेलनी हैं। 22 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज शुरू हो रही है। फिर खेला जाएगा क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप। वर्ल्ड कप के बाद भी नीली जर्सी वाली टीम को आराम करने का मौका नहीं मिलेगा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु टी20 सीरीज खेलनी है और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है।
प्रोटियाज टीम के खिलाफ नीली जर्सी वाली टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम मैनेजमेंट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शुरूआती टी20 सीरीज में मुख्य खिलाड़ियों को ब्रेक देकर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आखिरी मौका दे सकते हैं।
हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद कई क्रिकेट पंडितों और फैंस ने पांड्या के नेतृव पर सवाल खड़े किए। मगर, चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या को उप कप्तान नियुक्त कर बता दिया है कि वे उनकी दूरगामी योजना का हिस्सा हैं। इसके पीछे हार्दिक का आईपीएल में कप्तानी का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है।
उन्होंने गुजरात टाइटंस को उनके पहले ही आईपीएल सीजन में चैंपियन बनाया, जबकि इस सीजन में रनर अप रहे। ऐसे में प्रतीक होता है कि टीम मैनेजमेंट अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक को तैयार कर रही है।
बूढ़े खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

लगातार क्रिकेट खेलने के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शुरूआती टी20 सीरीज से नियमित खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। क्योंकि इसी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को वनडे और बेहद ही महत्वपर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में खिलाड़ियों को तारो ताजा रखने के लिए उन्हें यह ब्रेक दिया जा सकता है।
वहीं, अगले साल होने टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। इन वरिष्ठ खिलाड़ियों की सूची में दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, आर अश्विन और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ये सभी भूतकाल में टीम इंडिया के अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इन्हे मौके नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इन्हे अंतिम मौका मिल सकता है।
युवाओं को सीखने का मिलेगा मौका

सिर्फ सीनियर ही नहीं बल्कि इस श्रृंखला में कुछ बेहद ही युवा खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं। जो आईपीएल और अन्य घरेलु टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखाते आए हैं। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्हे सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इस युवाओं ने अपने करियर की कड़ी धमाकेदार शुरुआत की है, लेकिन इसे लम्बे समय तक बरक़रार कैसे रखा जाए, यह बात उन्हें अनुभवी खिलाड़ी समझा सकते हैं। कुल मिलाकर यह युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों की मिलीजुली स्क्वाड हो सकती है।
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 स्क्वाड –

शिखर धवन के साथ यशस्वी जायसवाल या ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव धमाका कर सकते हैं। मध्यक्रम का भार रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक और कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगा।
वहीं, बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और आर अश्विन स्क्वाड का हिस्सा होंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर और अश्विन के अलावा रवि बिश्नोई के पास होगी। तेज गेंदबाजी का डिपार्मेंट जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक और साथ में हार्दिक पांड्या संभालेंगे।
भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें: ‘अब पाकिस्तान के कलेजे को ठंडक मिली…’, भारत की हार पर शोएब अख्तर ने उगला जहर, दे डाला विवादित बयान