Team India : अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने के लिए तैयार है. यह श्रृंखला भारत के टेस्ट क्रिकेट परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही टीम इंग्लैंड की यात्रा करेगी.
अब क्रिकेट फैंस को बड़े ही बेसब्री से इंतजार है कि इस अहम दौरे पर भारत (Team India) का कप्तान कौन होगा और टीम की घोषणा कब होगी? जहां माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर गौतम गंभीर के दो लाडलो को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
Team India: शुभमन गिल
टेस्ट फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद इस वक्त देखा जाए तो कप्तान के रूप में शुभमन गिल की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि बीसीसीआई एक ऐसा खिलाड़ी चाहता है जो इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचो के लिए उपलब्ध हो. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए एक शुभमन गिल ही है जो इस भूमिका के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है.
हाल ही में इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए दमदार खेल दिखाया है जिनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है और इंग्लैंड के खिलाफ लंबे दौरे पर वह भारत (Team India) का नेतृत्व शानदार तरीके से कर सकते हैं. आपको बता दे कि इस दौर से पहले इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जो अनाधिकार टेस्ट मैच खेलना है, उसके दूसरे मैच से शुभमन गिल टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.
ऋषभ पंत
टीम इंडिया (Team India) के 27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ उप कप्तान बनने के मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं जिनके आंकड़े इंग्लैंड में बेहद ही शानदार है. कई सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद ऋषभ पंत के ऊपर जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है जिन्हें अपना दमदार खेल दिखाते हुए भारत के लिए दमदार करना होगा.
इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने 43 मैच में 2948 रन बनाए हैं जिनका औसत 42.11 का है. जब भी लंबे प्रारूप की बात आती है तो ऋषभ पंत इसके लिए मजबूत दावेदार हो जाते हैं जो कुछ संभव को भी संभव करने का ट्रैक रिकॉर्ड रखते हैं. पिछले कुछ वर्षों में घर और बाहर दोनों जगह खेलने के उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौपी जा सकती है.