Team India: अगले साल टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2021-22 में खेली गई थी। इस दौरे के कार्यक्रम पहले ही आ गए थे। दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक खेला जाएगा। बता दें कि इस दौरे पर रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे 7 खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होगी। वहीं इस दौरे पर 4 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। बता दें कि इन दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। बता दें कि इस दौरे के कार्यक्रमों का पहले ही बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया था। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक, दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक व पाचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा। यह दौरा अफगानिस्तान सीरीज के ठीक बाद खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, 26 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को बनाया कोच
इन 4 सीनियर खिलाड़ियों की होना जा रही है एंट्री

भारतीय टीम जब अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो उनके सामने बैजबॉल की चुनौती होगी। गौरतलब है कि अंग्रेजी टीम ने टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक तरीके से खेलना जबसे शुरु किया है, तब से वह और भी खतरनाक हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में शिखर धवन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, उमेश यादव की एंट्री होने जा रही है। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है। ऐसे में इंग्लैंड में मिलने वाली चुनौती से निपटने के लिए टीम प्रबंधन यह दांव खेल सकती है।
इंग्लैंड दौरे पर ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 5 टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय श्रंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अफगानिस्तान दौरे के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में हो सकती है। वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बमराह सहित कुल 7 दिग्गज हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी रहने वाली है।
इंग्लैंड दौरे पर भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:
शिखर धवन, शुभमन गिल, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, हनुमा विहारी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, वरुण ऐरोन, ऋषि धवन, जयंत यादव।
‘उससे कप्तानी छीनी गई…’, विराट कोहली को मिला पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप