टीम इंडिया (Team India) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक अजेय बनी हुई है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में अब तक खेले सभी 8 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का पटखनी दी है। इसके साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो चुका है।
अब टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। सेमीफाइनल से पहले इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि ऑरेंज जर्सी वाली टीम के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन किसी हो सकती है।
इन खिलाड़ियों को किया का सकता है ड्रॉप

कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि सेमीफाइनल में भारत (Team India) अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे। ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, जो अब वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज टूर्नामेंट के फ्लॉप खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं।
सूर्या ने वर्ल्ड कप 2023 के 4 मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2, इंग्लैंड के खिलाफ 49, श्रीलंका के खिलाफ 12 और बीते रविवार दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भी केवल 22 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद सिराज भी अब तक अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 8 मुकाबलों में कुल 18 विकेट झटके हैं। यह आंकड़े सिराज की क्षमता के हिसाब से बेहद लचर हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर करने के बाद ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ईशान पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) का लगातार हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम बल्लेबाज दोनों भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं।
दूसरी तरह प्रसिद्ध कृष्णा को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक 17 एकदिवसीय मैचों में 5.60 की इकॉनमी और 25.6 की औसत से 29 विकेट झटके हैं।
विराट कोहली को भी दिया जा सकता है आराम

12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारत (Team India) की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है। मगर वे लगभग एक महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगा कि सेमीफाइनल से पहले कोहली पूरी तरह से फ्रेश हो जाएं। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप की 8 पारियों में 108.60 की बेहतरीन औसत से 543 रन बनाए हैं। वे टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक और ओवरऑल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं। विराट के बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन को बैलेंस करने के लिए शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका दिया जा सकता है।
NED के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास