Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाला हीरो बना फिक्सिंग का विलेन! 30 साल की उम्र में ही करियर हुआ तबाह!

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप जिताने वाला एक बड़ा हीरो अब फिक्सिंग के आरोपों में घिर चुका है। मैदान पर अपनी आक्रामकता और जज्बे से लाखों दिलों पर राज करने वाला यह सितारा, अब मैदान के बाहर गुनाहों के घेरे में है। ताजा जांच के बाद उस पर बैन की तलवार लटक गई है और उसका करियर अंधेरे में डूबता नजर आ रहा है। महज 30 साल की उम्र में ऐसा पतन किसी ने सोचा भी नहीं था।

वर्ल्ड कप हीरो से फिक्सिंग विलेन तक

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शांताकुमारन श्रीसंत (Shanthakumaran Sreesanth) हैं। श्रीसंत की गेंदबाजी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप (200t T20 World Cup) में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया था।

लेकिन 2013 में एक ऐसी गलती हुई, जिसने उनके करियर की चमक हमेशा के लिए फीकी कर दी। मैदान पर चमकते टीम इंडिया (Team India) के इस सितारे ने निजी लालच में आकर सबकुछ गंवा दिया। फिक्सिंग के गंभीर आरोपों ने उनके सुनहरे करियर पर हमेशा के लिए धब्बा लगा दिया है।

यह भी पढ़ें-1971 भारत-पाक जंग में भारतीय सेना का धांसू दिमाग! सैकड़ों कंडोम मंगवाने का लोटपोट करने वाला राज, वजह सुनकर पेट पकड़ लेंगे!

Team India का यह स्टार कैसे फंसा फिक्सिंग के जाल में?

आईपीएल 2013 के दौरान 9 मई को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सितारे श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे। 16 मई को दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके साथी खिलाड़ियों अजीत चंदीला और अंकित चौहान के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस के पास इस मामले से जुड़ी ऑडियो रिकॉर्डिंग थी, जिसमें Team India के स्टार गेंदबाज श्रीसंत को ओवर डालने से पहले बुकीज को इशारा करने और ओवर में 14 रन देने की बात सामने आई थी। हालांकि, मुकाबले के दौरान उन्होंने सिर्फ 13 रन खर्चे थे।

सबूतों की कमी के चलते दिल्ली की अदालत ने श्रीसंत समेत सभी 36 आरोपियों को बरी कर दिया। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने अपनी जांच में उन्हें सट्टेबाज़ी, भ्रष्टाचार और Team India व  क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया।

श्रीसंत ने बुकीज के संपर्क और गिफ्ट की जानकारी बोर्ड को नहीं दी थी, जिसे बड़ा अपराध माना गया। नतीजा-बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) का एक चमकता सूरज अस्त हो गया।

30 की उम्र में थम गई रफ्तार

जब श्रीसंत का करियर अपने सबसे सुनहरे दौर में था, तब एक गलत फैसले ने सबकुछ तबाह कर दिया। 30 साल की उम्र में, जब खिलाड़ी अपने शिखर पर होते हैं, श्रीसंत को हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना पड़ा। लाख कोशिशों के बावजूद वापसी की उम्मीद खत्म हो गई।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 में KKR की नई चाल! 150 KMPH की रफ्तार से बल्लेबाजों को ध्वस्त करने वाले इस मिस्ट्री बॉलर की कराई एंट्री

Exit mobile version