Team: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों कि वनडे सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर खेला गया जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच से पहले एक टीम (Team) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हैं, आपको बता दें, अगले मैच से पहले टीम के कप्तान चोटिल होकर बाहर हो गया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
Team पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
दरअसल हम जिस टीम (Team) की बात कर रहे है, वो ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम है, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। टीम की कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) चोटिल हो गई हैं, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से बाहर हो गई हैं। यह खबर आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ है।
चोट ने बिगाड़ी टीम की लय
एलिसा हीली को पिंडली (Calf) में खिंचाव की समस्या हुई है। टीम मैनेजमेंट के अनुसार, उन्हें कुछ दिनों से हल्का दर्द महसूस हो रहा था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। मेडिकल टीम (Team) ने जांच के बाद उन्हें आराम की सलाह दी है। इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
टीम ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। हालांकि, हीली के बाहर होने से टीम की संतुलन पर असर पड़ सकता है। वह न केवल कप्तान हैं बल्कि ओपनिंग में भी टीम को तेज शुरुआत देने का काम करती हैं।
कोच ने दी प्रतिक्रिया
एलिसा हिली की चोट पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Team) की कोच शेली निट्स्के ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “हम एलिसा की स्थिति पर दिन-प्रतिदिन नजर रख रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर लौटेंगी। उनके अनुभव और नेतृत्व की कमी हमें जरूर महसूस होगी, लेकिन यह मौका बाकी खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का है।”
टीम के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर हीली के जल्द ठीक होने की कामना की है। बेथ मूनी ने लिखा, “हम सब एलिसा के साथ हैं। वह एक फाइटर हैं और जल्दी वापसी करेंगी।”