Team That Hits Most Sixes In A Match In Ipl History

4. IPL 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने GT के खिलाफ जड़े छक्के

आईपीएल (IPL) इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) का नाम चौथे नंबर पर आता है। आईपीएल 2017 में दिल्ली की टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ 20 छक्के लगाए थे. इस मैच में दिल्ली की टीम ने 208 रन का लक्ष्य हासिल किया था.