Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W..’ भारत का पड़ोसी बना मजाक का पात्र, T20I में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी टीम सिर्फ 8 रन पर समेटी

Team-Was-Restricted-To-Just-8-Runs-In-T20I

T20I : क्रिकेट के इतिहास में एक और शर्मनाक अध्याय जुड़ गया है। भारत के पड़ोसी देश की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मुकाबले में महज 8 रन पर ऑलआउट हो गई, और उनके विकेटों का हाल W,W,W,W,W… देखकर फैंस हैरान रह गए।

यह स्कोर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे कम टीम स्कोर में शामिल हो गया है, और सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

T20I में बना शर्मनाक रिकॉर्डपूरी टीम 8 रन पर सिमटी

दरअसल हम जिस पड़ोसी की बात कर रहे हैं वो है चाइना की महिला टीम। 7 दिसंबर, 2024 को मोंग कोक में खेले गए महिला टी20 चतुष्कोणीय श्रृंखला ((T20I)) के एक मुकाबले में चाइना की महिला टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया।

थाईलैंड के खिलाफ खेलते हुए चाइना की पूरी टीम महज़ 9.1 ओवर में 8 रन पर सिमट गई। यह स्कोर टी20I के इतिहास में सबसे शर्मनाक प्रदर्शनों में से एक बन गया है। खास बात यह रही कि चाइना के 5 बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके, और केवल 4 बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाए।

थाईलैंड ने दिखाया दम, फन्निता और नन्नापत का योगदान

इस मुकाबले में थाईलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 117 रन बनाए। टीम की ओर से फन्निता माया (Phannita Maya) ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि नन्नापत कोंचारोएनकाई ने 23 रनों की अहम पारी खेली।

भले ही स्कोर कोई बड़ा नहीं था, लेकिन यह चाइना की कमजोर बल्लेबाज़ी के सामने एक विशाल स्कोर साबित हुआ। चाइना की बल्लेबाज़ी इतनी नाजुक साबित हुई कि लक्ष्य का आधा आंकड़ा पार करना भी उनके लिए नामुमकिन बन गया।

यह भी पढ़ें-धोनी और उनके भाई के रिश्ते का काला सच आया सामने, आखिर किस वजह से टूटा खून का रिश्ता?

चाइना की बल्लेबाज़ी का पतन: रन से ज़्यादा विकेट

चाइना की पारी में 2 रन एक्स्ट्रा से मिले, और बल्लेबाज़ों ने केवल 6 रन बनाए। टीम की ओर से गोंग झूइंग सबसे सफल बल्लेबाज़ रहीं, जिन्होंने 2 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज़ या तो खाता नहीं खोल सके या 1 रन बनाकर आउट हो गए।

टीम के विकेट इतने तेजी से गिरे कि स्कोरबोर्ड पर ‘W’ की लाइन लग गई—W, W, W, W, W… जैसे आउट की परेड चल रही हो। थाईलैंड की ऑलराउंडर फन्निता माया ने गेंदबाज़ी में कहर ढाते हुए 3.1 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके और ‘वूमेन ऑफ द मैच’ बनीं।

वहीं ओनिचा कामचोम्फू (Onnicha Kamchomphu) ने भी 2 ओवर में 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत थाईलैंड ने मुकाबला 109 रन से जीत लिया, जो महिला टी20 क्रिकेट ((T20I)) में एक बड़ी और दमदार जीत मानी जाती है।

यह भी पढ़ें-इन 4 खिलाड़ियों ने छोड़ा क्रिकेट खेलने का सपना, बिना आखिरी मैच खेले ही लेंगे टीम इंडिया से संन्यास

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version