Tri Series : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। करीब 8 महीनों के लंबे इंतजार के बाद एक टीम की अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में, पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ एक T20I ट्राई सीरीज (Tri Series) की घोषणा की है। जो 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक शारजाह, यूएई में खेली जाएगी। इस सीरीज को आगामी एशिया कप 2025 की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है।
8 महीनों के बाद T20I सीरीज खेलेगी यह टीम
दरअसल हम जिस टीम की बात कर रहे है, वो अफगानिस्तान की टीम है, इस टीम ने करीब 8 महीने पहले दिसंबर के महीने में अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेली थी। अब लंबे इंतजार के बाद यह टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी करने जा रही है। आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच T20I ट्राई-सीरीज (Tri Series) का आयोजन किया जाएगा। यह सीरीज 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 के बीच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगा भारत! 3 युवाओं को मिला पहला मौका, एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम
क्या होगा ट्राई सीरीज का फॉर्मेट?
तीनों टीमों के बीच डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबले होंगे, यानी हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। कुल मिलाकर इस सीरीज (Tri Series) में 7 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 6 लीग मैच और एक फाइनल शामिल है।
T20 ट्राई सीरीज शेड्यूल
- 29 अगस्त: अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
- 30 अगस्त: यूएई vs पाकिस्तान
- 1 सितंबर: अफगानिस्तान vs यूएई
- 2 सितंबर: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान
- 4 सितंबर: पाकिस्तान vs यूएई
- 5 सितंबर: अफगानिस्तान vs यूएई
- 7 सितंबर: फाइनल
एशिया कप 2025 की तैयारी का हिस्सा
यह ट्राई सीरीज (Tri Series) एशिया कप 2025 से ठीक पहले रखी गई है, जो 9 सितंबर से यूएई में ही शुरू होगा। ऐसे में ये तीनों टीमें इस ट्राई सीरीज को प्री-टूर्नामेंट प्रैक्टिस के रूप में देख रही हैं। अफगानिस्तान के लिए यह सीरीज खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने आखिरी T20I मुकाबला दिसंबर 2024 में खेला था। ऐसे में 8 महीनों बाद टीम का वापसी करना फैंस के लिए रोमांचक होगा।
पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में पहले से मजबूत मानी जाती है, जबकि यूएई ने हाल ही में घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह! इस वजह से टूर्नामेंट का नहीं होंगे हिस्सा