Posted inक्रिकेट

337 रन बनाकर टीम को जिताया मैच, फिर पुरस्कार में मिला 150 लीटर पेंट, केन विलियमसन की अपने देश के हाथों ही हुई गजब बेइज्जती

337 रन बनाकर टीम को जिताया मैच, फिर पुरस्कार में मिला 150 लीटर पेंट, केन विलियमसन की अपने घर में हुई गजब बेइज्जती
337 रन बनाकर टीम को जिताया मैच, फिर पुरस्कार में मिला 150 लीटर पेंट, केन विलियमसन की अपने घर में हुई गजब बेइज्जती

Kane Williamson: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेली गई दो मैचों की एक टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम के छक्के छुड़ा दिए और 2-0 के मार्जिन से सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से उनके पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। लेकिन, उनको इस पुरस्कार के रूप में जो इनाम दिया गया है, उसे देखकर विलियमसन के फैंस कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

विलियमसन को इनाम में मिला कलर

आपको बताते चलें कि क्रिकेट या फिर कोई भी खेल में मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अक्सर सम्मानित किया जाता है और उनको ट्रॉफी अथवा रिवॉर्ड दिया जाता है। मगर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई सीरीज में जब प्लेयर ऑफ द सीरीज केन विलियसमन (Kane Williamson) अवॉर्ड लेने पहुंचे तो वहाँ मौजूद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल पूर्व कप्तान को इनाम के तौर पर 150 लीटर डिलक्स पेंट दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि विलियमसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 150 लीटर पेंट मिला है। रुपये में देखा जाए तो इसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये है। इस पेंट का प्रयोग टी प्यूक क्रिकेट क्लब को रंगने के लिए होता है। इस तरह के इनाम के बाद केन विलियसमन (Kane Williamson) फैंस भी इसको उनकी घोर बेइज्जती के तौर पर देख रहा है।

सीरीज में ठोके थे 337 रन

गौरतलब है कि केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक शानदार दोहरे शतक की मदद से तीन पारियों में कुल 337 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत लगभग 168.50 की रही थी। केन विलियम्सन का बेस्ट स्कोर 215 का रहा। वहीं केन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने मेहमान श्रीलंका को दो मैचों की इस श्रंखला में क्लीन स्वीप कर दिया।

विलियम्सन ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। 2 मैचों सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3 ही पारी में बल्लेबाजी की थी, यदि कीवी बल्लेबाज 4 पारी खेलते तो शायद विलियम्सन ओर भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते।

 

इसे भी पढ़ें:-

WPL : मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर हासिल की धमाकेदार जीत

“मैं उनका सम्मान करता हूं”, केएल राहुल की एक फिफ्टी के बाद वेंकटेश प्रसाद के बदले सुर, अब कह दी ये बात

Exit mobile version