Temba Bavuma: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए उनकी शुरुआत काफी दमदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर अपनी टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दी। वहीं इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल भारत की पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने फील्डिंग के दौरान एक रन आउट करने के प्रयास में हाथों से विकेट पर मारकर गिल्लियां बिखेर दी। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Temba Bavuma ने हाथ से गिराया विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) विश्व कप 2023 में आमने-सामने है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह अंक तालिका के शिखर पर पहुंच जाएगी। बता दें कि इन दोनों ही टीमों ने ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मैच की अगर बात करें तो तो टीम इंडिया ने 62 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। वहीं इसके ठीक बाद मैदान पर एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल शुभमन गिल और विराट कोहली ने एक तेज सिंगल लिया। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकिंग छोड़ पर तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने डाइव लगाकर रन आउट करने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान गेंद उनके हाथों से निकल गई। मगर बवुमा (Temba Bavuma) ने हाथ ही विकेटों पर दे मारा।
Wait for it 🤣 pic.twitter.com/VF6SqECEGl
— mon (@4sacinom) November 5, 2023
टीम इंडिया धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया इस समय एक अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर धीरे-धीरे अपनी टीम को एक बेहतर स्थिति में ले जा रहे हैं। वहीं तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की अगुवाई वाली टीम एक विकेट की तलाश में है।
जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला