जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों (Terrorist Killed In Operation) द्वारा की गई बर्बरता के बाद भारत ने 6 से 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट करने का काम किया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल नजर आ रहा है. अब पाकिस्तान के उन आतंकवादियों के नाम सामने आ चुके हैं जिनकी जान भारत के हमले में गई है.
आपको बता दे कि भारत के इस हमले से पाकिस्तान के आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर को तगड़ा नुकसान हुआ है और बहुत बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं. पाकिस्तान में भारत द्वारा मारे गए उन आतंकवादियों का नाम सामने आ चुका है.
Terrorist Killed In Operation: मुदस्सिर खादिया खास उर्फ मुदस्सिर उर्फ अबू जुदांल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रमुख आतंकवादी माना जाता था तभी तो भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में हुई इस आतंकवादी की मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने इसे सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी शामिल थी. इस आतंकवादी के जनाजे में पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल और आईजी तक शामिल हुए.
हाफिज मोहम्मद जमील
हाफिज भारत द्वारा घोषित किए गए मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर का बहनोई था जो जैश ए मोहम्मद के लड़ाको को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था. जम्मू कश्मीर में जो आतंकी हमले हुए उसमें भी यह शामिल था. यह भी दावा किया जाता है कि हाफिज युवाओं का ध्यान भटका कर उन्हें आतंकवाद की ओर ले जाने का काम करता है.
मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ गोशी साहब
मोहम्मद यूसुफ अजहर भी मौलाना मसूद अजहर का बहनोई माना जाता था जो जैश ए मोहम्मद के लड़ाको को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का काम करता था. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Killed In Operation) में मोहम्मद यूसुफ अजहर का नाम भी शामिल था. साथ ही साथ आईसी 814 जो कि भारत का विमान था उसे हाईजैक करके पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मसूद अजहर को भारत की जेल से छुड़वाया था.
खालिद उर्फ अबू अकाशा
खालिद लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी माना जाता था जो जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के साथ-साथ कई हमलो में शामिल था. यह अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था जिसके जनाजे की नमाज फैसलाबाद में पढ़ी गई. इस आतंकवादी के जनाजे में पाकिस्तान सेना के कई शीर्ष अधिकारी के साथ-साथ फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर भी शिरकत करते नजर आए.
मोहम्मद हसन खान
यह आतंकवादी (Terrorist Killed In Operation) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैसे मोहम्मद का कमांडर था और मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था. जम्मू कश्मीर में हुए हमले में इस आतंकवाद की भूमिका काफी ज्यादा अहम थी.