Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6… टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 1059 रन बनाकर कंगारू बल्लेबाज ने किया असंभव कारनामा, इस टीम के गेंदबाजों के लिए बने काल

6,6,6,6,6,6,6... टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 1059 रन बनाकर कंगारू बल्लेबाज ने किया असंभव कारनामा, इस टीम के गेंदबाजों के लिए बने काल

Australia: क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, लेकिन जो करिश्मा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कर दिखाया, उसे तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में कंगारू (Australia) बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया जिसने विरोधी गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। एक छोर से चौके- छक्कों की झड़ी लग गई, और देखते ही देखते कंगारू बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 1059 रन बना डाले।

कंगारू बल्लेबाजों ने कूट डाले 1059 रन

Australia

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 1923 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के घरेलू सत्र में खेला गया था। हालांकि यह कोई टेस्ट मैच नहीं, बल्कि एक प्रथम श्रेणी मुकाबला था। लेकिन इस मैच में जो हुआ उसने इतिहास रच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विक्टोरिया और तस्मानिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में विक्टोरिया की टीम ने एक ही पारी में 1059 रन कूट डाले। जो प्रथम श्रेणी के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6.. सिकंदर रजा का आया तूफ़ान! 33 गेंदों में शतक, 7 चौके-15 छक्के से मैदान में काटा बवाल

बल्लेबाजों ने बरसाया कहर

इस एतिहासिक पारी में विक्टोरिया (Australia) के बल्लेबाजों ने खूब कहर बरसाया। विक्टोरिया की ओर से पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बिल पोंसफोर्ड का बल्ला आग उगल रहा था। उन्होंने इस मैच में 429 रन की शानदार पारी खेली, उनकी इस पारी में 42 चौके शामिल थे और यह उस समय का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस ऐतिहासिक मैच में तस्मानिया (Australia) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए। जवाब में विक्टोरिया की टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। टीम के स्टार बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते 429 रन ठोके और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विक्टोरिया ने अपनी पहली ही पारी में 1059 रन बनाकर क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया। जवाब में दूसरी पारी में तस्मानिया की टीम 176 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह विक्टोरिया की टीम ने एक इनिंग और 666 रन से यह मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्रिकेट से लेकर ब्रांड्स तक बरस रहे हैं करोड़ों रुपये

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version