Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 2 साल बाद गुमनाम गेंदबाज को मिली जगह

Test Team Announced In The Middle Of Ipl 2025, An Unknown Bowler Got A Place After 2 Years
Test team announced in the middle of IPL 2025, an unknown bowler got a place after 2 years

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) की धूम के बीच एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसने करीब दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस्तक दी थी और फिर अचानक गुमनाम हो गया। जब तमाम नामी सितारे टी20 लीग की रौशनी में चमक रहे हैं, तब एक तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद के साथ सुर्खियों में है। दिलचस्प है कि ये खिलाड़ी  काफी  समय से किसी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन अब सीधे टेस्ट के लिए तैयार है।

IPL 2025 में नहीं मिला मौका, फिर भी बनी टीम में जगह

इस खिलाड़ी ने न तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोई मैच खेला और न ही ऑक्शन में उसे किसी टीम ने खरीदा था। बावजूद इसके, उसके घरेलू प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया।

यही नहीं, ये मुकाबला भारत के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले होने वाला है, ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में न खेलने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। चयनकर्ताओं की नजर इस बात पर भी रहेगी कि कौन सा खिलाड़ी भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

इस तेज गेंदबाज की हुई दमदार वापसी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच जिस तेज गेंदबाज की वापसी हुई है वह कोई और नहीं बल्कि जॉश टंग हैं, जिन्होंने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 26 वर्षीय टंग अब तक सिर्फ दो टेस्ट ही खेल पाए हैं, जिनमें उन्होंने 10 विकेट झटके थे।

चोट और फॉर्म की वजह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नहीं चुने गए और टीम से बाहर हुए टंग ने हालिया समय में काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्हें एक बार फिर इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें-‘कोई प्लान नहीं बनाया…..’ सनराइजर्स हैदराबाद को नॉकआउट करने के बाद शुभमन गिल खोला चौंकाने वाला राज

नई उम्मीदों के साथ तैयार है इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 13 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है, जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं। जॉर्डन कॉक्स और सैम कुक जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।

वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर रहे कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। टेस्ट मैच 22 मई से खेला जाएगा और ये मुकाबला लंबे समय बाद इंग्लैंड दौरे पर आई जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ होगा।

किस की होगी जीत ?

टीम में जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट और मैथ्यू पॉट्स जैसे नियमित चेहरे भी शामिल हैं। क्या टंग इस मौके को भुना पाएंगे और खुद को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए साबित कर पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।

यह भी पढ़ें-GT vs SRH: साईं – शुभमन ने सामने बहस हुई ऑरेंज आर्मी, गुजरात टाइटंस ने 38 रन से रौंदकर किया प्लेऑफ से बाहर

Exit mobile version