Posted inक्रिकेट

वनडे के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों के लिए टेस्ट टीम हुई फाइनल, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Test-Team-Finalized-For-5-Matches-Against-England

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसके लिए अभी से चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें, भारतीय टीम का नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा।

जिसके तहत भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में ये टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट प्रारूप के लिए पहला विदेशी दौरा होगा। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम कैसी होने वाली है, आइए जानते हैं-

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि टीम में कप्तानी को लेकर फेरबदल हो सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती थी। लेकिन अब इसकी संभावना कम है।

ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उनकी फिटनेस के कारण चयनकर्ता अभी उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

दिग्गज खिलाड़ियों की होगी वापसी!

Team India

जून में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया टूर में मिली शर्मनाक हार से सीख लेते हुए चयनकर्ता कुछ सीनियर बल्लेबाजों की टीम में वापसी करवा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अंग्रेजों के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी संभव नजर आ रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड

Team India

रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, खूंखार खिलाड़ी ने वनडे से किया संन्यास का ऐलान

Exit mobile version