Texas Super Kings: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में इन दिनों एक से बढ़कर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार इस लीग का 7वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें येलो जर्सी वाली टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया.
पिछले मैच में बुरी तरह हारने वाली टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने इस मुकाबले में MI को 17 रनों से शर्मनाक हार थमाई. वहीं रविवार को खेले गए मैच में 105 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने वाली ब्लू जर्सी की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में डेवोन कॉनवे की आक्रामक रूप देखने को मिला. कैसा रहा पूरा मुकाबला आइये डालते हैं इस पर एक नजर.
डेवोन कॉनवे ने उड़ाई एमआई की धज्जियां, खेली 74 रन की धुआंधार पारी
दरअस पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बोर्ड पर 154 रन लगाए थे. जिसके जवाब में उतरी एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. वहीं इस मैच डेवोन कॉनवे का बालबाला देखने को मिला. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.
टॉस जीतकर पहले स्कोर सेट करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान फाफ डु प्लेसी बुरी तरह फ्लॉप हुए और महज 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं दूसरी छोर से डेवोन कॉनवे जमे रहे. उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान मिचेल सेंटनर ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 154 रन बनाए थे.
17 रन से मुंबई को मिली शर्मनाक हार
टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की ओर से मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क टीम की शुरूआत भी बेहद खराब रही थी. मोनाक पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए. सबसे ज्यादा रन टीम डेविड के बल्ले से निकला. उन्होंने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. जबकि कप्तान कायरन पोलार्ड भी डक का शिकार हुए.
वहीं निकोलस पूरन का भी बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका. महज 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट डैनियल सैम्स ने 2 और मोहम्मद मोहसिन ने 2 विकेट झटके. 8 विकेट खोकर एमआई सिर्फ 137 रन बना सकी और 17 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: “ये क्रिकेट को बर्बाद कर देगा..”, इरफान पठान ने इस खिलाड़ी पर लगाए गंभीर आरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली