Posted inक्रिकेट

गंभीर-गिल की राजनीति में फंसा ‘वो’ बेगुनाह! जिसकी मौजूदगी में Team India की जीत तय रहती है

That-Innocent-Person-Trapped-In-Gambhir-Gills-Politics-In-Whose-Presence-Team-Indias-Victory-Is-Certain

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को पांच विकेट से करारी हार मिली है। 371 रनों का लक्ष्य हासिल करके इंग्लिश टीम ने नया इतिहास रच दिया। इस मैच के आखिरी दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों की खूब खबर ली और तेजी से रन बटोरे, इस हार के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा फूटा है, और वह एक बेगुनाह खिलाड़ी को इस हार का जिम्मेदार ठहरा रहे है। ऐसे में आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा….

गंभीर- गिल की राजनीति में फंसा वो बेगुनाह

Team India

दरअसल भारत की हार के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटर और भारतीय फैंस का गुस्सा फूटा है। कुछ लोग केएल राहुल को इस हार का जिम्मेदार ठहरा रहे है। लेकिन असल में वह बेगुना है। राहुल ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद वह ट्रेलर्स के निशाने पर है। अब उनके बचाव में सोशल मीडिया पर लोग उतर आए है। कई लोग राहुल को सपोर्ट कर रहे है, और उनका मानना है कि असल में टीम इंडिया (Team India) की हार के जिम्मेदार कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज खत्म होने की राह ताक रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, अगले ही दिन करेंगे संन्यास का ऐलान

इस खिलाड़ी की मौजूदगी से जीत तय

केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। उन्होंने कई मैचों में टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकला है। इसके अलावा वह भारत को ओपनिंग के साथ साथ मिडिल ऑर्डर में भी मजबूती दे सकते है। राहुल अगर फील्ड में एक बार जम जाए तो ऐसे में उनकी टीम का जितना लगभग तय हो जाता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार उन्हें ठहराना उनके साथ नाइंसाफी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें, टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ खूब बल्ला चलता है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में 1,050 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतकों के अलावा 2 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल ने इंग्लैंड के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं।वहीं, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 1-1 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की बड़ी सनसनी! ऑस्ट्रेलिया 1 दिन में टूटा-बिखरा, वेस्ट इंडीज की बॉलिंग ने 14 विकेट गिराए

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version