Team: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के अबतक 2 मैच हो चुके है, जबकि तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस सीरीज के बीच एक टीम (Team) की 16 सदस्यीय स्क्वाड बदली गई है। बता दें, नई स्क्वाड में दो ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिन्होंने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। तो आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा…..
सीरीज के बीच इस Team ने बदली 16 सदस्यीय स्क्वाड
दरअसल हम जिस टीम (Team) की बात कर रहे है, वो टीम इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, कंगारू टीम ने इस श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस आगामी टी20 सीरीज के लिए कंगारू टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने इसमें 2 बड़े बदलाव किए है।
यह भी पढ़ें: जो रणजी में भी टिक नहीं सकते, वो खिलाड़ी खेल गए इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच
इन दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री
आपको बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिस 16 सदस्यीय टीम (Team) का ऐलान किया था, तो उसमें स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया था। वहीं अब यह दोनों खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो गए है, और उनकी जगह सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की स्क्वाड में एंट्री हुई है। आपको बात दें, फ्रेजर को अब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ने जगह नहीं मिली है, ऐसे में वह इस टी20 सीरीज के जरिए वापसी करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें, फ्रेजर मैकगर्क जेवियर बार्टलेट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, बेन द्वारशुईस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़ैम्पा
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग छोड़ी, यूट्यूब पकड़ा…करोड़ों में खेल रहे हैं आशीष चंचलानी, अब एली अवराम को कर रहे डेट?