Cricketer: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के गेंदबाजों को खूब सताया। पंजाब की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज (Cricketer) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स को 200 पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने काटा बवाल
दरअसल हम जिस खिलाड़ी (Cricketer) की बात कर रहे हैं, वो पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह हैं। आपको बता दें, 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज ने बल्लेबाजी की और केकेआर के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। पंजाब किंग्स के ओर से पारी की शुरुआत करने आए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में छह चौके और छह ही चौकों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि इस दौरान वे 17 रन से शतक पूरा करने से चूंक गए।
यह भी पढ़ें: बर्थडे से एक दिन पहले हुई फेमस इंन्फ्लूएंसर की मौत, पूरे सोशल मीडिया पर छाया माताम
पूरे किए 1000 रन
आपको बता दें, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज (Cricketer) का यह उनके आईपीएल करियर का 5वां और इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने दूसरा अर्धशतक लगाया है। इससे पहले 32 गेंद में उन्होंने 34 रन बनाए। इसके बाद अगले 17 गेंदों में 49 रन जड़ दिए। इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर
प्रभसिमरन सिंह (Cricketer) के आईपीएल करियर की बात करें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 43 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में वह 22.98 की औसत और 151.58 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,048 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस खिलाड़ी के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 का रहा है।
यह भी पढ़ें: 2025 ने खत्म किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह