Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 27 की उम्र में छोड़ दिया क्रिकेट

The 27-Year-Old Player Retired From All Three Formats Of Cricket

Retirement: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। इस बीच 27 की उम्र में एक युवा खिलाड़ी ने अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में एक अलग ही हलचल शुरू हो चुकी है.

इस खिलाड़ी ने अचानक इतनी कम उम्र में ही क्रिकेट के सभी स्तरों से संन्यास की घोषणा कर दी है.

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की है जिन्होंने अपने करियर के दौरान काफी कुछ झेलने के बाद यह फैसला लिया है. आपको बता दे कि पिछले साल मेडिकल पैनल ने इस बल्लेबाज को रिटायर (Retirement) होने की सलाह दी थी क्योंकि मार्च 2024 में हेलमेट पर गेंद लगने से वह चोटिल होकर बुरी तरह घायल हो गए थे.

उसके बाद विशेषज्ञो ने उन्हें क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी जिस कारण खिलाड़ी को यह फैसला लेना पड़ा. हेलमेट पर चोट लगने के कारण यह खिलाड़ी इतनी बुरी तरह से घायल हुए थे कि लंकाशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का करार भी उन्हें रद्द करना पड़ा.

27 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट

विल पुकोवस्की ने अपने संन्यास (Retirement) को लेकर यह कहा कि मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा. मेरे लिए यह साल वास्तव में काफी ज्यादा कठिन रहा है. मुझे लगता है कि आपको पूरी यात्रा के बारे में बताने के लिए मुझे कुछ घंटे की आवश्यकता होगी लेकिन सरल संदेश यह है कि मैं फिर से किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा.

दुर्भाग्य से यही मेरी यात्रा समाप्त होती है. अपने करियर में यह खिलाड़ी कई बार चोटिल हो चुके हैं. कई बार गेंद उनके सिर पर लगी और उन्हें कन्कशन की प्रॉब्लम हुई. इसके बाद मेडिकल एक्सपर्ट ने उन्हें रिस्क न लेने की सलाह देते हुए यह फैसला लेने को कहा.

ऐसा रहा प्रदर्शन

आपको बता दे कि विल पुकोवस्की ने 36 फर्स्ट क्लास मैच में 45 से ज्यादा की औसत से 2350 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 7 शतक और 9 अर्धशतक है. इस खिलाड़ी ने 2016 में अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में लगातार चार शतक लगाने का काम किया है. 2020 से 21 सीजन में उन्होंने भारत के खिलाफ सिडनी में जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला था, उसमें उन्होंने 62 और 10 रन बनाए थे.

भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने के दौरान भी इस खिलाड़ी को कंधे में चोट लगी थी जिस कारण वह 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे.

Read Also: CSK के बाद RCB ने उतारा मुंबई का कर्ज, 10 साल के बाद घर में घुसकर 12 रनों से रौंदा

Exit mobile version