RCB: आईपीएल में आरसीबी (RCB) टीम का सबसे बड़ा फैन बेस है. इस टीम में हमेशा बड़े-बड़े नाम शामिल रहे हैं. लेकिन आईपीएल इतिहास में अब तक आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस दौरान आरसीबी ने अपनी टीम में कई बदलाव भी किए. उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया. आज हम आपको आरसीबी के उन पांच प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले भी इस RCB का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताया। आज यहीं खिलाड़ी दूसरी टीमों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं।
1. केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2013 में आरसीबी (RCB) के लिए आईपीएल (IPL) डेब्यू किया था. लेकिन अपने पहले सीजन में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. इसके बाद वह लगातार दो सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले. साल 2016 में उनकी एक बार फिर आरसीबी में वापसी हुई. उन्होंने आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए 14 मैचों में 397 रन बनाए। इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और राहुल ने पंजाब के लिए लगातार 4 सीजन खेले। पंजाब किंग्स छोड़ने के बाद वह लखनऊ टीम में चले गए। इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतर होता गया. राहुल को छोड़ना आरसीबी के लिए सही सौदा साबित नहीं हुआ.