Posted inक्रिकेट

एनकाउंटर में धरा गया एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी, पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया घायल

The-Accused-Of-Firing-At-Elvish-Yadavs-House-Was-Caught-In-An-Encounter-The-Police-Shot-Him-In-The-Leg-And-Injured-Him

Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर कुछ दिन पहले फायरिंग की गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस घटना के मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला

Elvish Yadav

दरअसल यह मामला 17 अगस्त 2025 की सुबह का है, जब तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम स्थित एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर ताबड़तोड़ करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। उस समय एल्विश वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार और केयरटेकर घर में थे। गनीमत रही कि इस वारदात में किसी की जान नहीं गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम एक्ट्रेस ने रचाई अपने ही भाई से शादी, बच्चे की भी बनी मां, लेकिन रिश्ता जल्द टूटा

इस वजह से बनाए गए निशाना

फायरिंग की जिम्मेदारी एक बदमाश गैंग ने सोशल मीडिया पर लेते हुए दावा किया कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करते हैं और इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। हालांकि पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर पाई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी इशांत गांधी फरार है और फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी इलाके में छिपा हुआ है। सूचना पर जब पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने ऑटोमैटिक पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि आरोपी ने छह से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें इशांत के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे काबू में कर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच एजेंसियों का मानना है कि इशांत के संबंध दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गिरोहों से हो सकते हैं। शुरुआती जांच में “नीरज फरीदपुरिया गैंग” और “भाऊ गैंग” के नाम सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे हमले की साजिश किसने रची और इसके पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है।

दूसरी ओर, एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर कहा कि वह और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने फैंस और पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया कि न्याय ज़रूर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Rapido पर लगा 10 लाख का जुर्माना, अब सभी ग्राहकों को मिलेगा पूरा रिफंड, जानें क्या है पूरा मामला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version