Posted inक्रिकेट

साल 2020 इन सितारों के लिए बन गया काल

साल 2020 इन सितारों के लिए बन गया काल

साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोगो ने इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका गहरा असर देखने को मिला. 2020 का साल बॉलीवुड के लिए भी एक बुरे सपने समान रहा. इस साल में इंडस्ट्री का सारा काम बीच में ही बंद हो गया साथ ही बॉलीवुड ने कई बड़े सितारों को भी खो दिया. ऋषि कपूर-इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई बड़े सितारे साल 2020 में अलविदा कह गए.

मशहूर एक्ट्रेस निम्मी

मशहूर एक्ट्रेस निम्मी ने  88 साल की उम्र में 26 मार्च को आखिरी सांस ली. निम्मी कई महीनों से बीमार थीं. उन्होंने मुंबई के सरला नर्सिंग होम में अपनी अंतिम सांस ली.

इरफान खान

54 साल के अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हो गया था. इरफान लंबे वक्त से बीमार थे और बीते कुछ दिनों  पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे इस बात की जानकारी उन्होंने साल 2018 में दी.

ऋषि कपूर

अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हुआ था.  इलाज के लिये उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में करवाया गया था और उसी अस्पताल में उन्होने अपनी आखिरी सांस ली.67 साल के ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे.

वाजिद खान

जाने माने संगीतकार वाजिद खान किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे. हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट के अनुसार कुछ महीने पहले ही उन्होने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी. लेकिन  फिर भी उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. वाजिद खान 1 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए.

स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी

Film Director Basu Chatterjee. Express Archive Photo

फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का निधन 4 जून को हुआ. उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हें मुंबई में बिताए. छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों का निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था.

योगेश गौर

गीतकार योगेश गौर का निधन 29 मई को हुआ था. योगेश ने अपने कार्यकाल में ऋषिकेश मुखर्जी, बासु चटर्जी संग काम किया था.

सुशांत सिंह राजपूत

लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे. उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर अपनी जिंदगी का अंत कर लिया था. उनके इस जज्बाती कदम से हर कोई गहेरे सदमे में था.

सरोज खान

कोरियोग्राफर सरोज खान का  निधन 3 जुलाई को  हुआ था. कार्डियक अरेस्ट से सरोज खान की तबियत कुछ समय से दुरसत नही थीं.  बॉलीवुड इंडस्ट्री को सरोज खान ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं.

कॉमेडियन जगदीप

29 मार्च 1939 को जन्में लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप  81 साल  की उम्र में जुलाई महीने में इस दुनिया से  चल बसे. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उन्होने अपने करियर में 400 से भी अधिक फिल्मों में काम किया था.

कुमकुम

जानी मानी अभिनेत्री कुमकुम का निधन 28 जुलाई को हुआ था. 86 साल की इस अभिनेत्री ने  अपने करियर मे कोहिनूर, एक सपेरा एक लुटेरा, मदर इंडिया और नया दौर जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.

समीर शर्मा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम कर चुके टीवी एक्टर समीर शर्मा ने अगस्त महीने में सुसाईड कर लिया था. समीर शर्मा  की उम्र 44 साल थी. मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में समीर ने अपने घर पर फांसी लगा कर अपनी जिंदगी का अंत किया था.

बालासुब्रमण्यम

बॉलीवुड के लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन 25 सितंबर को हुआ. 74 साल का आयुष्य बिताने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम की कमी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा रहेंगी . बॉलीवुड इंडस्ट्री को एसपी बाला सुब्रमण्यम ने कई हिट गाने दिये थे.

जेम्स बॉन्ड

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर सीन कॉनेरी का निधन 31 अक्टूबर को हुआ. 90 साल के सीन कॉनेरी ने  अपने  करियर मे 7 फिल्मों में बॉन्ड का रोल निभाया था.

फराज खान

46 साल के अभिनेता फराज खान का निधन 4 नवंबर को हुआ. काफी लंबे वक़्त से बीमार फराज खान ने बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी आखरी सांस ली.उन के की मृत्यु खबर सोशल मीडिया पर  पूजा भट्ट ने शेयर की थी.

दिव्या भटनागर

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम टालिवुड अभिनेत्री दिव्या भटनागर का निधन 7 दिसंबर को कोरोना वायरस के कारण हुआ. गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में  अभिनेत्री एडमिट थी.

वीजे चित्रा

साउथ अदाकारा और वीजे चित्रा 9 दिसंबर को होटल के रूम में मृत अवस्था मे मिली. सूत्रो के अनुसार चित्रा ने देर रात शूटिंग करने के बाद उन्होंने अपने रूम में चेक इन भी किया था.

ये भी पढ़े: बॉलीवुड की इन 6 मशहूर जोड़ियों ने अपने प्यार के लिए धर्म बदल की शादी

Exit mobile version