Dangal : आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘दंगल’ (Dangal) में बबीता फोगाट की किरदार निभाने वाली अभिनेत्री बेहद कम उम्र में इस दुनियाँ को अलविदा कह दिया है। फिल्म दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के मौत की खबर के बाद से ही फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों में शोक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री का पैर फ्रैक्चर हुआ था,जिसका इलाज करवा रही थी लेकिन दवाओं के रिएक्शन के कारण उनके पूरे शरीर में पानी भर गया और फरीदाबाद के अस्पताल में इसी वजह से उन्होंने कम उम्र में ही दम तोड़ दिया।
Dangal फिल्म की अभिनेत्री का हुआ निधन
आमिर खान (Aamir Khan) की मशहूर फिल्मों में से एक साल 2016 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में आमिर खान की बेटी बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने महज 19 साल की उम्र में ही दवाओं के रिएक्शन के कारण दम तोड़ दिया। खबर के अनुसार 17 फरवरी को ही फरीदाबाद में अभिनेत्री सुहानी भटनागर के शव का दाह-संस्कार किया जाएगा।
उनकी मौत की खबर आने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा हो रही है की दंगल में अपने अभिनय से सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने 19 साल की ही उम्र में ज़िंदगी की जंग हार गई। फैंस और बॉलीवुड के तमाम हस्ती सुहानी की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है और उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे है।
पढ़ाई के लिए अभिनय से बनाई थी दूरी
फिल्म दंगल (Dangal) में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने के बाद सबके दिल में अपने अभिनय की झलक छोड़ने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने कई विज्ञापनों में भी काम किया था लेकिन पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने अभिनय से दूरी बनाई हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नवंबर 2021 तक सक्रिय थी और पोस्ट डालकर अपडेट देती थी लेकिन उसके बाद उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाने के लिए सोशल मीडिया से भी दूरी बना लिया लेकिन अब उनकी अचानक मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है।