Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, तगड़े ऑलराउंडर को ही कर दिया गया बाहर

The-Board-Announced-Central-Contract-In-The-Midst-Of-Ipl-2025

IPL 2025: मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल भी काफी ज्यादा चर्चा में छाया हुआ है. इस बीच एक क्रिकेट टीम ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया है, जिसने कुल 18 खिलाड़ियों को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मौका दिया है.

हैरानी की बात यह है कि एक बेहद ही खास और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ड्रॉप करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार मौका मिला है.

IPL 2025 के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान

आईपीएल (IPL 2025) के बीच इस वक्त देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी महिला खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें अपने डेब्यू के चार महीने बाद ही जॉर्जिया वॉल ने मौका हासिल किया है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

वह मार्च में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी बनी. 22 साल की टेस फ्लिंटॉफ का नाम इसलिए चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, इसके बावजूद भी उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है.

इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

ऑस्ट्रेलिया ने जो महिला क्रिकेट टीम के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, इसमें पहली बार टेस फ्लिंटॉफ को फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. वही जॉर्जिया वॉल को टीम ने रिटेन किया है. दरअसल इस खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट पिछली गर्मी में ही अपग्रेड कर दिया गया था. वहीं पिछले डेढ़ साल से टीम से बाहर चल रही बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासन जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, उन्हें इस बार इसका फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है.

मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर रखते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अब यह खिलाड़ी उनके फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मौका

डार्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, ऐश्ली गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम.

Read Also: RCB के इस खिलाड़ी के लिए 30-40 रन भी है फिफ्टी, विराट कोहली को नहीं जिताना चाहता IPL 2025 की ट्रॉफी

Exit mobile version