Posted inक्रिकेट

2 साल से जो था टीम से बाहर, उसे ही बोर्ड ने बनाया टेस्ट कप्तान, 33 की उम्र में दी दी बड़ी ज़िम्मेदारी

The Board Made The Person Who Was Out Of The Team For 2 Years The Test Captain
The board made the person who was out of the team for 2 years the Test captain

Test captain: जब किसी टीम का नियमित कप्तान पद छोड़ता है, तो आमतौर पर नए चेहरे या हालिया फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका दिया जाता है। लेकिन इस बार बोर्ड ने ऐसा फैसला लिया है जिसने सभी को चौंका दिया। 33 साल का एक खिलाड़ी जो पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह बाहर चल रहा था, उसे ही टीम की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है। यह फैसला इतना अप्रत्याशित था कि क्रिकेट जगत को यकीन करने में वक्त लग रहा है।

इस खिलाड़ी को बनाया गया Test captain

हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज़ की, जिन्हें टीम का नया टेस्ट कप्तान (Test captain) नियुक्त किया गया है। उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट की जगह ली है, जिन्होंने मार्च में तीन साल की कप्तानी के बाद पद छोड़ दिया था।

दिलचस्प बात यह है कि रोस्टन चेज़ ने पिछले दो वर्षों में एक भी टेस्ट नहीं खेला है, इसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टेस्ट कप्तान (Test captain) नियुक्त कर दिया  है। बोर्ड के इस फैसले से फैंस को भी झटका लगा है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली की 10th क्लास की मार्कशीट हुई वायरल, जानें पढ़ाई में कैसा है आपका फेवरेट क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी कप्तानी की पहली परीक्षा

रोस्टन चेज़ को जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू सीरीज़ के लिए टेस्ट कप्तानी (Test captain) सौंपी गई है। खास बात यह है कि ब्रिजटाउन में खेला जाने वाला टेस्ट चेज़ के करियर का 50वां टेस्ट होगा, और यह उनके घरेलू मैदान पर ही होगा।

चेज़ ने 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 49 टेस्ट में 2,200 से ज्यादा रन और 85 विकेट झटके हैं। उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं, एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका अनुभव और संतुलन उन्हें टेस्ट कप्तान (Test captain)  के रूप में मजबूत बनाता है।

इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट वाला यादगार प्रदर्शन

रोस्टन चेज़ का सबसे यादगार पल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में आया था, जब उन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 381 रन की बड़ी जीत दिलाई थी। अब उसी मैदान पर वह बतौर टेस्ट कप्तान (Test captain) अपने नेतृत्व की शुरुआत करेंगे।

बोर्ड को उम्मीद है कि चेज़ बतौर टेस्ट कप्तान (Test captain) अपनी सूझबूझ और अनुभव से टीम में अनुशासन और स्थिरता ला सकेंगे। उनकी शांत नेतृत्व शैली युवा खिलाड़ियों को संबल देगी, साथ ही, उनकी सोच वेस्टइंडीज को कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से उबार सकेगी।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, सिर्फ 32 मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की ज़िम्मेदारी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version