Central Contract: एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) लिस्ट जारी कर दी है, इस बार 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है, जिसमें कई पुराने नाम प्रमोट हुए हैं तो कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।
इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की खास बात यह है कि इस बार खिलाड़ियों की मासिक सैलरी में 50% तक की बढ़ोतरी की है। आइए जानते है इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किन खिलाड़ियों को मिली जगह…..
बोर्ड ने जारी की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
एशिया कप 2025 और आगामी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट्स से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला क्रिकेटरों के लिए 2025-26 सत्र की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) लिस्ट जारी कर दी है। इस बार के कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों की श्रेणियों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है कुछ खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है तो कुछ को डिमोट भी किया गया है। खास बात ये है कि सभी कैटेगिरी में खिलाड़ियों की मासिक फीस में 50% की बढ़ोतरी की गई है।
PCB announces a 50% hike in women's central contracts for 2025-26! 🏏#CricketTwitter pic.twitter.com/K6w2CsFKtO
— Female Cricket (@imfemalecricket) August 6, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर्स और 5 गेंदबाजों को मिला मौका
टॉप कैटेगरी में इस खिलाड़ी का प्रमोशन
वर्ल्ड नंबर 1 T20I गेंदबाज सादिया इकबाल को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में बड़ी छलांग मिली है। उन्हें कैटेगरी A में प्रमोट किया गया है। उनके साथ इस टॉप श्रेणी में मुनीबा अली, सिदरा अमीन और फातिमा सना जैसी प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं।
किन्हें मिला प्रमोशन और किसे मिला डिमोशन?
डायना बेग को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें कैटेगरी C से कैटेगरी B में प्रमोट किया गया। वहीं रमीन शमीम को D से कैटेगरी C में जगह मिली है। नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) लिस्ट में अलिया रियाज़, सिदरा नवाज, नतालिया परवेज़ और वहीदा अख्तर को भी शामिल किया गया है, जो पहले कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं थीं।
उभरती प्रतिभाओं के लिए अलग कैटेगरी
PCB ने इस बार पहली बार कैटेगरी E (Emerging Category) की शुरुआत की है। इसमें युवा और होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस कैटेगरी में दो नाम शामिल हैं ऐमन फातिमा और शवाल जु्ल्फिकार। ऐमन फातिमा अभी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि शवाल पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।
पूरी Central Contract लिस्ट (2025–26)
कैटेगरी A: फातिमा सना, मुनीबा अली, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन
कैटेगरी B: अलिया रियाज़, डायना बेग, नाशरा संधू
कैटेगरी C: रमीन शमीम
कैटेगरी D: सिदरा नवाज, वहीदा अख्तर, नतालिया परवेज़, गुल फिरोज़ा, उमैमा सुहैल, सदाफ़ शामास, तूबा हसन, सैयदा अरूब शाह, उम्मे हानी, नजीहा अल्वी
कैटेगरी E (Emerging): ऐमन फातिमा, शवाल जु्ल्फिकार
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से किसी भी वक्त छिन सकती है वनडे की कप्तानी, कमान लेने के लिए तैयार बैठा है उन्हीं का छोटा भाई