England Series: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज कर बेन स्टोक्स की टीम इस सीरीज (England Series) में 1-0 से आगे है। वहीं शृंखला का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस बीच बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अंतिम तीन मैचों के लिए टीम का कप्तान बदल दिया हैं और 34 वर्षीय खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
England Series के बीच बदला टीम का कप्तान
दरअसल भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ भारतीय महिला टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां इंग्लैंड और भारत की महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। टी20 सीरीज (England Series) के दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और अगर तीसरे मैच में भी जीत मिल जाती है तो टीम इंडिया सीरीज जीत लेगी।
इन सब के बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बीच सीरीज उनका कप्तान बदल गया है। दरअसल इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट तीसरे मुकाबले से पहले चोटिल होकर तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गई है। इंग्लिश टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि तीसरा मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला भी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने किया बांग्लादेश जाने से इनकार! रद्द हुए दोनों देशों के 8 मुकाबले, जानिये क्या है वजह
34 वर्षीय इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
इंग्लैंड (England Series) की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ग्रोइन चोट के चलते तीसरे मैच से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टैमी ब्यूमोंट कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब 34 वर्षीय ब्यूमोंट इंग्लैंड की कप्तानी करती नजर आएंगी। ब्रंट ने इस सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था लेकिन इसके बाद भी टीम को 97 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
टैमी ब्यूमोंट की बात करें तो वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और 246 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं और उनका अनुभव इंग्लैंड (England Series) के लिए कारगर साबित हो सकता है। ब्यूमोंट के पास 106 टी20 मुकाबले खेलने का अनुभव है। इस दौरान वो 24 से ज्यादा की औसत से 1923 रन बना चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में टी20 मुकाबलों के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, CSK के 5 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता हुए मेहबान