Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच बदला गया राष्ट्रीय टीम का कप्तान, सिर्फ 26 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

The-Captain-Of-The-National-Team-Was-Changed-During-Ipl-2025-The-Command-Was-Handed-Over-To-A-Player-Who-Played-Only-26-Odis

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारंवा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। सभी 10 टीमों के बीच महासंग्राम जारी है। इस सीजन (IPL 2025) दिल्ली कैपिटल्स और गुजरता टाइटंस के लिए शुरुआत बेहद शानदार रही है। दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है। तो वही आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और सीएसके लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है। इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रीय टीम की कप्तानी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। मात्र 26 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया गया है। तो आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी ?

IPL 2025 के बीच बदला गया राष्ट्रीय टीम का कप्तान

Harry Brook

इंडियन प्रीमियम लीग 2025 (IPL 2025) के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक रहा था। इंग्लिश टीम को दोनों ही टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद व्हाइट बॉल की कैप्टेंसी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान का नाम ऐलान कर दिया है।

आपको बता दें, हैरी ब्रूक को इंग्लैंड टीम के वनडे और टी-20 फॉर्मेट का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रूक बटलर के डिप्टी की भूमिका निभा रहे थे। ऐसे में नए कप्तान के तौर पर उनका नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में मचा कोहराम, फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत

व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा करियर

Harry Brook

26 वर्षीय हैरी ब्रूक इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 26 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 34 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 816 रन ठोके हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 50 ओवर के फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, 44 टी-20 मैचों में ब्रूक 146 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 798 रन ठोक चुके हैं। चार फिफ्टी ब्रूक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी जड़ चुके हैं। ब्रूक के लिए पिछले साल वनडे में कमाल का रहा था। उन्होंने 5 मैचों में 78 की औसत से खेलते हुए 312 रन ठोके थे।

यह भी पढ़ें: धोनी नहीं, दूसरा ‘बूढ़ा शेर’ IPL को कहेगा अलविदा, 2025 सीजन बनेगा आखिरी चैप्टर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version