Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के 2 युवा खिलाड़ी, जिनका करियर बर्बाद करने में रोहित शर्मा ने नहीं छोड़ी कोई कसर, संन्यास लेने पर किया मजबूर

The Career Of 2 Indian Players Ended! Rohit Sharma Forced Them To Retire

Indian Players : भारतीय क्रिकेट टीम में अभी फ़िलहाल कप्तान रोहित शर्मा का सिक्का चलता है। चाहे उनका बल्ला चल रहा हो या नहीं लेकिन किन भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को टीम में जगह मिलनी चाहिए इसके लिए उनका दिमाग बखूबी चलता है। टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों की अच्छी पकड़ होती है जिनकी रोहित शर्मा से बनती है।

 

ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को रोहित शर्मा की वजह से ही टीम में जगह नहीं मिल पा रही है और वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर बैठे हुए है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये ऐसे ही दो युवा खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो टीम इंडिया से बाहर हैं…..

1. ईशान किशन

इस लिस्ट में पहले स्थान पर है शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन जो काफी समय से टीम से बाहर है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम में जगह बनाई थी। इतना ही नहीं एकदिवसीय क्रिकेट में आते ही उन्होंने दोहरा शतक का जड़ दिया था। उसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। इसके साथ ही उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। इसका श्रेय रोहित शर्मा को ही दिया जाता है।

इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस में भी खेले है वहां पर भी उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिली थी। इसके चलते मैनेजमेंट और अन्य अधिकारियों से भी नहीं बनी है। ईशान जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठाना टीम के लिए ही नुकसानदायक हो सकता है।

2. श्रेयस अय्यर

भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) श्रेयस अय्यर भी टीम में जगह बना पाने में सफल नहीं हुए है। वो टीम में कईं समय से बाहर चल रहे है। इसके साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तो धमाका किया ही है फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाना काफी चौकाने वाला फैसला है। इसके बाद नजरें रोहित की तरह ही उठ रही है कि कहीं रोहित और श्रेयस के बीच कोई मनमुटाव तो नहीं, जिसके चलते टीम में उनका पत्ता साफ़ हुआ है।

भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) श्रेयस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते आए है। गत चैंपियन केकेआर के वो कप्तान रहे थे। वहीं इस बार उन्हें पंजाब टीम ने सबसे ज्यादा रुपयों में खरीदा है। साथ ही टीम का कप्तान भी घोषित किया है। इसके साथ ही टीम में उन्हें कब जगह मिलेगी ये देखन होगा।

यह भी पढ़ें : भारत का वो रफ्तार किंग, जिसने डेब्यू मैच में ही चटकाए थे 4 विकेट, लेकिन 1 साल में बन चुका है मिस्टर इंडिया

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version