Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के साथ ही खत्म हो जाएगा इन 3 दिग्गजों का करियर, अब फूटी कौड़ी भी नहीं देगी कोई टीम

Ipl 2025 के साथ ही खत्म हो जाएगा इन 3 दिग्गजों का करियर, अब फूटी कौड़ी भी नहीं देगी कोई टीम

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने आखिरी चरण पर है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तो वही कई दिग्गज खिलाड़ी बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका करियर आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के साथ ही खत्म हो जाएगा। इसके बाद इन खिलाड़ियों को कोई भी अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहेगा। तो आइए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी….

IPL 2025 के साथ खत्म होगा इन 3 दिग्गजों का करियर

Ipl 2025

1.अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का है। आपको बता दें, रहाणे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने इस सीजन केकेआर की कप्तानी भी की है। रहाणे ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लगभग हर मैच में उनके बल्ले से रन निकले है। लेकिन उनकी कप्तानी में केकेआर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगले सीजन कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाएगी।

यह भी पढ़ें:ऋषभ पंत ही नहीं, ये खिलाड़ी भी अपनी टीम को लगा रहा चुना—मोटी रकम लेने के बाद भी हो रहा हर मैच में फ्लॉप

2.रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई सुपरकिंग्स में लंबे समय बाद वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन का है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन रवि अश्विन पूरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए है और उन्होंने गेंदबाज़ी से सभी को काफी निराश किया हैं। अब तक 9 मैच की 8 पारियों में उनके हाथ सिर्फ पांच विकेट लगे है। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने चार पारियों में महज 33 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन के इस फ्लॉप प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट और सीएसके के फैंस को काफी निराश किया। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अब अगले सीजन कोई भी टीम नहीं चुनेगी।

3.इशांत शर्मा

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) ईशांत शर्मा के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है। 36 वर्षीय ईशांत पिछले करीब चार साल से टीम इंडिया से बाहर है । अब उनके प्रदर्शन में पहली जैसी बात नहीं रही है। इस सीजन में वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे है, लेकिन वह सात मैचों में केवल चार विकेट ही ले सके है। उनका बॉलिंग औसत 51.25 का रहा है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि ईशांत अब आईपीएल में अगली बार खेलते नज़र नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धोनी की परफॉर्मेंस देख बौखलाए दिग्गज! फैंस को चुभने वाली ऐसी बात बोल दी कि मच गया तहलका!

Exit mobile version