2. स्वप्निल असनोदकर
आईपीएल (IPL) का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीता था. पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में गोवा के स्वप्निल असनोदकर (Swapnil Asnodkar) का बड़ा योगदान था। उन्होंने 9 मैचों में 34 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए। उन्हें आखिरी बार 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। साल 2018 में रिटायरमेंट के बाद, वह 2019 में गोवा अंडर -23 टीम के कोच बन गए हैं।