Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह बताए जा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी माने जा रहे है, जिन्होंने टी-20 और टेस्ट से तो संन्यास ले लिया है, लेकिन एकदिवसीय टीम का अभी भी अभिन्न हिस्सा बना हुआ है। जब तक हिटमैन और किंग कोहली वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) नहीं लेते, तब तक कुछ युवाओं के लिए टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल है। इसी कड़ी में आज हम आपके दो ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी किस्मत रोहित-कोहली के संन्यास के बाद चमक सकती है।
रोहित-विराट के संन्यास से चमकेगी इन दो युवा खिलाड़ियों की किस्मत
1.आयुष म्हात्रे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का है। आपको बता दें, आयुष ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 34.33 की औसत और 187.27 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेली गई 94 रन की पारी इस सीजन का उनका बेस्ट स्कोर रहा।
इस युवा बल्लेबाज की आक्रामक शैली और संयमित बल्लेबाजी उन्हें वनडे टीम के लिए उपयुक्त विकल्प बनाती है, ऐसे में माना जा रहा है कि जिस दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान करेंगे। उसी टीम आयुष की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आउट, जानें कौन सी टीमें खेलेगी क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच
2.वैभव सूर्यवंशी
इस लिस्ट में दूसरा नाम 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का है। वैभव सूर्यवंशी ने इस साल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। 14 साल की उम्र में धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 36 की औसत और 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।
वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी को वनडे फॉर्मेट में जल्द से जल्द तैयार करना चाहिए, लेकिन हिटमैन और किंग कोहली की वनडे टीम में मजबूत पकड़ उनकी राह में बाधा बन रही है। ऐसे में जब भी यह दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट को अलविदा (Retirement) कहेंगे तो वैभव की किस्मत चमक सकती है और टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। वैभव जैसे खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी साबित हो सकते है।