Posted inक्रिकेट

RCB से मिली हार ने बिगाड़ा KKR का मास्टर प्लान, राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले वरुण चक्रवर्ती को किया गया रिप्लेस

The-Defeat-Against-Rcb-Spoiled-Kkrs-Master-Plan-Varun-Chakraborty-Was-Replaced-Before-The-Match-Against-Rajasthan

KKR: आईपीएल 2025 में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हार के साथ सीजन की शुरुआत करनी पड़ी है। पहले ही मैच में केकेआर को आरसीबी के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में  वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए। अब केकेआर (KKR) को अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है। इस मैच को लेकर माना जा रहा है कि वरुण कोलकाता की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसे वरुण की जगह मिलेगा मौका….

राजस्थान के खिलाफ रिप्लेस हुए वरुण चक्रवर्ती!

Kkr

आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में केकेआर (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती क प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। ईडन गार्डंस की पिच पर फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने वरुण के खिलाफ आसानी से रन बटोरे। आपको बता दें, इस मैच में वरुण ने 4.0 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 43 रन लुटा दिए थे। जिसके बाद उनका खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। पहले मैच में वरुण का प्रदर्शन देख ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान के खिलाफ आगामी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। और उनकी जगह अनुकूल रॉय को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन को मिला शतक जड़ने का इनाम, 450 दिनों के बाद टीम इंडिया में हुई एंट्री एशिया कप 2025 में मचाएंगे धमाल

यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Kkr

राजस्थान के खिलाफ मैच से अगर वरुण चक्रवर्ती बाहर होते हैं, तो ऐसे में भारतीय स्पिन गेंदबाज अनुकूल रॉय उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। अनुकूल निचले-मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा उनकी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी रनों पर अंकुश लगा सकती है और महत्वपूर्ण विकेट ले सकती है, खासकर स्पिन के अनुकूल पिचों पर। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान के खिलाफ केकेआर (KKR) की प्लेइंग इलेवन में अनुकूल को मौका मिला है या नहीं।

राजस्थान के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग XI

Kkr

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय।

यह भी पढ़ें: रोहित कप्तान, अय्यर उपकप्तान, हार्दिक, जडेजा….इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version