Posted inक्रिकेट

RCB को पहले ही लगा चुके हैं ये 3 खिलाड़ी 34 करोड़ का चूना, हर मैच में डुबो रहे हैं विराट-फाफ की लुटिया

The Flop Of These 3 Expensive Players Of Rcb In Ipl 2024 Is Also One Of The Reasons For Rcb'S Defeat.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के लिए बहुत खराब साबित हो रहा है। टीम को पहले 6 मैचों में से 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान फैंस के बीच टीम के हार के कारणों की खूब चर्चा की जा रही है। कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की टीम ने जिन खिलाड़ियों को बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, उन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को खूब निराश किया है। आज हम इस रिपोर्ट के जरिये आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में फ्लॉप साबित हो रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है।

1.कैमरून ग्रीन

Cameron Green

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का इस सीजन में फ्लॉप  शो जारी है। आरसीबी की टीम ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपये देकर मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था,टीम को इनसे बहुत उम्मीद थी लेकिन यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे है। 5 मैचों में इनके बल्ले से सिर्फ 68 रन निकले है और गेंदबाजी के दौरान केवल 2 विकेट ले सके है।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version