Posted inक्रिकेट

एशिया कप के बीच एक मैच से बाहर हुआ भारतीय कप्तान, अब ये नया नवेला खिलाड़ी करेगा कप्तानी

The-Indian-Captain-Was-Ruled-Out-Of-A-Match-During-The-Asia-Cup-And-This-New-Player-Will-Now-Captain-The-Team

Indian Captain: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का रोमांच जारी है। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट के बीच ही टीम के कप्तान (Indian Captain) किसी कारणवश एक मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब एक नया नेवला खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आएगा।

यह खबर टीम के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाली है। कप्तान की अनुपस्थिति ने टीम की रणनीति और नेतृत्व पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..

एक मैच से बाहर हुआ Indian Captain

Indian Captain

दरअसल हम जिस भारतीय कप्तान (Indian Captain) की बात कर रहे है, वो सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर है। आपको बता दें, इंडिया ए की टीम इन दिनों श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेल रही है।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 23 सितंबर से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बड़ी खबर आई है कि टीम इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल, अभिषेक, संजू, दुबे……

ये नया नेवला खिलाड़ी करेगा कप्तानी

अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान (Indian Captain) युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरैल को सौंपी गई है। जुरैल पहले उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उन्हें कप्तानी का बड़ा मौका मिला है। पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 140 रनों की पारी खेली थी और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ए से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

ड्रॉ रहा पहला मैच

पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 532 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ए ने भी दमदार खेल दिखाते हुए 531/7 का स्कोर खड़ा किया था। ध्रुव जुरैल और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को संभाला था।

सीनियर प्लेयर्स की वापसी

दूसरे टेस्ट में भारत ए की टीम और भी मजबूत नज़र आ रही है। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ के लिए लय पकड़ने की कोशिश करेंगे। इस लिहाज़ से यह मैच भारत ए के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

श्रेयस अय्यर का बाहर होना टीम के लिए झटका जरूर है, लेकिन ध्रुव जुरैल जैसे युवा के हाथों में कप्तानी (Indian Captain) जाना भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है। अब देखना होगा कि उनकी अगुवाई में भारत ए किस तरह का प्रदर्शन करता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान मैच में खेले थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिया OUT

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version