Posted inक्रिकेट

भारतीय क्रिकेट में बढ़ रहा है मुसलमानों का दबदबा, हर IPL टीम में नजर आएगा एक उभरता हुआ सितारा

The Influence Of Muslims Is Increasing In Indian Cricket.
Muslims

Muslim Population: भारत में धर्म निरपेक्ष देश है। यहां सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। कभी – कभार कुछ लोगों के बीच मन मुटाव हो हटा है, लेकिन मुश्किल घड़ी में पूरे देश एक साथमिलकर खड़ा रहता है। यही वजह है कि अल्पसंख्यक होने के बावजूद मुस्लिम समुदाय (Muslim Population) की जनसंख्या में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

हर टीम में एक मुस्लिम युवा

Sunrisers Hyderabad

सोमवार को संपन्न हुए दो दिवसीय आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद आपको लगभग हर आईपीएल टीम में एक युवा प्रतिभाशाली भारतीय मुस्लिम (Muslim) खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। गुजरात टाइटंस में शाहरुख खान, पंजाब किंग्स में मुशीर खान और चेन्नई सुपर किंग्स में शेख रशीद शामिल हैं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं टीम इंडिया में भी मुस्लिम खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

टीम इंडिया में शामिल हैं कई मुस्लिम

Team India

टीम इंडिया के लिए इस समय कई मुस्लिम क्रिकेटर खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, सरफराज खान, खलील अहमद, शाहबाज अहमद और उमरान मलिक हैं। वहीं, मोहसिन खान, मुशीर खान, शम्स मुलानी और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों का भी भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। यह दर्शाता है कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए आपके पास केवल प्रतिभा होनी चाहिए।

तेजी से बढ़ी है मुस्लिम आबादी

Muslim Population

आपको बता दें कि 1950 में भारत में कुल आबादी का 9.84 फीसदी हिस्सा मुस्लिमों (Muslim Population) का था, जो 2015 में 14.09 प्रतिशत तक पहुंच गया। यह दर्शाता है कि इस्लाम को मानने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक तरफ इसी टाइम पीरियड में हिन्दुओं की संख्या 5.12% बड़ी है, तो मुस्लिम जनसंख्या 45.21% की दर से बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version