The Legendary Player Announced His Retirement, This Is Why He Left Cricket

Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस मेगा इवेंट के खिताबी मुकाबले के लिए दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया। वहीं अब एक और बड़े खिलाड़ी ने भी संन्यास ले लिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Mushfiqur Rahim

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज ने

सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुशफिकुर बांग्लादेश के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें रोकना….’ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टूटा तेम्बा बावुमा का दिल, बताई हार की वजह

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Mushfiqur Rahim

आपको बता दें, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं आज वनडे से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। हमारी उपलब्धियां वर्ल्ड लेवल पर भले ही उतनी नहीं रही हैं लेकिन एक चीज तो तय है जब भी मैं अपने देश के लिए खेलने उतरा तो पूरी ईमानदारी और डेडिकेशन के साथ अपना 100 प्रतिशत से भी ज्यादा दिया।

पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मैंने यह महसूस किया कि अब मुझे संन्यास ले लेना चाहिए। मैं अपने परिवार, दोस्त और फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 साल से क्रिकेट खेला।

वनडे में कुछ ऐसे है आंकड़े

Mushfiqur Rahim

37 वर्षीय मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपना जिम्बाम्बे के खिलाफ साल 2006 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 274 वनडे मैच खेले है और इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की तरफ से वो सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने इन मैचों के दौरान 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए थे, जिसमें 9 शतक शामिल थे। उनके करियर का बेस्ट स्कोर 144 रन रहा था। एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 243 कैच पकड़े थे और 56 स्टंपिंग किए है।

यह भी पढ़ें: ‘एक बार फिरसे वही….’ दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद भारत से भिड़ने को तैयार मिचेल सेंटनर