Posted inक्रिकेट

दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से वापस लिया संन्यास, भारत समेत पूरी दुनिया के फैंस में छायी ख़ुशी की लहर

The-Legendary-Player-Withdrew-His-Retirement-From-Test-Cricket-A-Wave-Of-Happiness-Spread-Among-Fans-All-Over-The-World-Including-India

Retirement: क्रिकेट जगत में इन दिनों संन्यास का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन सब के बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना संन्यास (Retirement) वापस लेने का मन बना लिया है। इस खिलाड़ी ने मैदान पर दुबारा उतरने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से वापस लिया संन्यास

Retirement

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है। एंडरसन ने दोबारा खेलने का फैसला लेकर खलबली मचा दी है। करीब एक साल के बाद इंग्‍लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।  42 साल के एंडरसन ने डर्बीशर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप के अगले मुकाबले में लंकाशर की जर्सी पहने नजर आएंगे। एंडरसन के लिए यह एक शानदार वापसी होगी, जिन्होंने लगभग एक साल पहले लॉर्ड्स में इंग्लैंड क्रिकेट को अलविदा कहा था।

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन

नाजुक दौर से गुजर रही टीम

दरअसल पिंडली की चोट के कारण वह प्रतिस्पर्धी खेल से दूर थे। इसी वजह से वह सीजन के शुरुआती पांच मैचों से भी बाहर थे।एंडरसन की मैदान पर वापसी लंकाशायर के लिए ऐसे समय में हुई है, जब टीम इस समय रोथसे काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन दो में संघर्ष के दौर से गुजर रही है। टीम इस सीज़न में अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है और अपने डिवीजन में सबसे आखिरी पायदान पर है। इन संघर्षों के मद्देनजर, कीटन जेनिंग्स ने इस सप्ताह के प्रारम्भ में कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। टीम में एंडरसन की उपस्थिति टीम को आवश्यक प्रेरणा प्रदान कर सकती है तथा मैदान पर उनके प्रदर्शन को बढ़ावा दे सकती है।

2024 में खेला था आखिरी टेस्ट

साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन ने आखिरी टेस्‍ट मैच एंडरसन खेला था। सीमित ओवर क्रिकेट से तो वह साल 2015 से ही दूर थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने के बाद एंडरसन नेशनल टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे है और साथ ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का भी प्रयास कर रहे है। इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने लंकाशायर के साथ एक नए एक वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज के रूप में रिटायर (Retirement) हुए थे। उन्होंने 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए। सिर्फ दो गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने एंडरसन से ज्‍यादा टेस्ट विकेट लिए है। उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले, जो सचिन तेंदुलकर (200) के बाद दूसरे नंबर पर है  कुल मिलाकर उन्होंने 298 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 24.52 की औसत से 1126 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: रजत पाटीदार से छिनी RCB की कप्तानी, सिर्फ 858 रन बनाने वाले खिलाड़ी के अंडर खेलेंगे विराट कोहली

Exit mobile version