Dhirubhai Ambani: आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को पूरी दुनिया जानती है। रिलायंस का कारोबार लगभग हर सेक्टर में फैला हुआ है। इसकी स्थापना धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने की थी। आज यानी 28 दिसंबर 2023 को उनकी जयंती मनाई जा रही है। पेट्रोल पंप से काम शुरू कर इतनी बड़ी इंडस्ट्री खड़ी करने वाले धीरूभाई की कहानी काफी फिल्मी है।
धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में हुआ था। 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने छोटी-मोटी नौकरियां करनी शुरू कर दीं। हालाकिं, उनकी शुरुआती आय से उनके घर का खर्च नहीं चल सका। तब से उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया।
Dhirubhai Ambani ने पेट्रोल पंप पर भी किया काम
जब उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा तो 1949 में मात्र 17 साल की उम्र में वे पैसे कमाने के लिए देश से बाहर चले गये। धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) अपने भाई रमणिकलाल के पास यमन गए, जहां उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर काम किया। यहां उन्हें 300 रुपये मासिक वेतन मिलता था। उनके काम से खुश होकर कंपनी ने उन्हें पेट्रोल पंप का मैनेजर बना दिया।
Dhirubhai Ambani ने रिलायंस कंपनी की स्थापना की
8 मई 1973 को धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने रिलायंस कॉमर्स कॉर्पोरेशन (Reliance Commerce Corporation) के नाम से एक बिजनेस शुरू किया। इसके माध्यम से भारतीय मसाले विदेशों में बिकने लगे और विदेशी पॉलिएस्टर भारत में बिकने लगा। एक बार कारोबार बढ़ने के बाद धीरूभाई अंबानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जब यह कंपनी शुरू हुई, तो 350 वर्ग फुट के कार्यालय (कमरे) में केवल एक मेज, तीन कुर्सियां, दो असिस्टेंट और एक टेलीफोन थे और वे दिन में केवल 10 घंटे काम करते थे। कारोबार इतनी तेजी से बढ़ा कि 2000 में वह देश के सबसे अमीर आदमी बन गए।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर साजिद खान का कैंसर से हुआ निधन, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम