क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर आपने कई बार बेहद ही लाजवाब कैच जरूर ही देखे होंगे। वक़्त बदलने के साथ-साथ इस खेल में फील्डिंग का स्तर बहुत ही उपर हो गया है। नए ज़माने के क्रिकेट (Cricket) में खिलाड़ी बढ़िया से बढ़िया फील्डिंग के लिए अपनी फिटनेस पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना भी पसंद करते हैं। अब एक शानदार और अद्भुत कैच इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में देखने को मिल रहा है। इस कैच में एक खिलाड़ी नहीं बल्कि दो फील्डर्स ने मिलकर अपना योगदान दिया। दो फील्डर्स ने मिलकर इस अद्भुत क्रिकेट (Cricket) कैच पूरा किया।
क्रिकेट का सबसे तेजस्वी कैच (Cricket)
आपको बताते चलें कि काउंटी चैंपियशिन के सोशल मीडिया अकाउंट से इस शानदार कैच की वीडियो शेयर की गई है। ये अद्भुत कैच सरे और नॉर्थम्पटनशायर (SUR vs NOR) के बीच चल रहे एक मैच में लिया गया। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि बॉलर गेंद फेंकता है, जिसे बैटर डिफेंस करने के आगे बढ़ता है। लेकिन बॉल बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए सीधे ही फर्स्ट स्लिप के फील्डर की तरफ चली जाती है और दूसरी स्लिप का खिलाड़ी उसे डाइव लगाकर कैच लपकने का प्रयास भी करता है।
लेकिन डाइव के चलते बॉल फील्डर के हाथ से छटक जाती है और फिर मैदान पर गिरती हुई बॉल को देख पास में ही खड़े विकेटकीपर अपनी फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए उसे लपक लेता हैं। इस प्रकार से ये अद्भुत कैच पूरा किया जाता है। क्रीज पर खड़ा बल्लेबाज़ भी इस कैच को देख कर बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाता है। इस प्रकार से एक कैच को 2 खिलाड़ी मिलकर लेते हैं। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बॉल मैदान से कुछ ही उपर होती है, तभी कीपर लपक कर गेंद को कैरी कर इस कैच को पूरा करता है।
पाकिस्तानियों से हुई थी ये गलती
गौरतलब है कि यहाँ इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने मिलकर कैच लिया, तो वहीं श्रीलंका में खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच जब सुपर 4 का मैच खेला जा रहा था। तभी पाकिस्तानी फील्डरों ने मिलकर एक कैच को छोड़ दिया। वह कैच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का था। जब स्लिप में 2 खिलाड़ी खड़े थे और कैच दोनों के बीच में आकर गिरा। दोनों एक दूसरे का मुंह देखते रह गए, लेकिन कोई भी कैच की तरफ आगे नहीं बढ़ा था। वहीं कीपर भी कूदकर आया। मगर वह भी कैच को कैरी करने में नाकाम रहा।
ये देखिए वीडियो:-
Ben Foakes!
This is an extraordinary reaction catch, after Jamie Overton spilled it low to the ground#LVCountyChamp pic.twitter.com/TJFRvUz8CH
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) September 20, 2023
इसे भी पढ़ें:-
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू