Posted inक्रिकेट

UP की धरती से निकला अगला Bhuvneshwar Kumar, जिसने हर बॉल पर चटकाए दना-दन विकेट

The Next Bhuvneshwar Kumar Emerged From The Land Of Up
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: उत्तर प्रदेश की धरती ने भारतीय क्रिकेट को कई बेहतरीन तेज गेंदबाज दिए हैं। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग ही पहचान बनाई। अब उसी राह पर चलने के लिए एक और युवा गेंदबाज तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और वो दनादन विकेट चटका रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये गेंदबाज और क्यों इनकी तुलना भुवी से हो रही है।

हर मैच में विकेटों की बरसात

Bhuvneshwar Kumar

बात हो रही है नमन तिवारी की, जो फिलहाल नोएडा सुपर किंग्स के लिए यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं और अपने धारदार स्पेल से सबका ध्यान खींच रहे हैं। नमन तिवारी की गेंदबाजी का अंदाज़ कुछ ऐसा है कि बल्लेबाज क्रीज़ पर आते ही दबाव महसूस करने लगते हैं। उनकी गेंद तेज भी है और स्विंग भी करती है। हालिया मुकाबलों में उन्होंने लगभग हर मैच में शुरुआती ओवरों में ही विकेट झटके हैं। कई बार तो उन्होंने लगातार गेंदों पर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

क्यों कहा जा रहा है अगला Bhuvneshwar Kumar?

नमन की गेंदबाजी स्टाइल और लय भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से काफी मेल खाती है।

* वे नई गेंद से स्विंग कराते हैं।
* विकेट लेने की क्षमता उनमें शुरुआत से ही झलकती है।
* डेथ ओवर्स में भी उनकी गेंदबाजी किफायती साबित होती है।

यूपी के क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जिस तरह भुवनेश्वर ने आईपीएल से अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था, उसी तरह नमन भी नोएडा सुपर किंग्स से पहचान बना रहे हैं।

चयनकर्ताओं की नजर में आएंगे?

नमन तिवारी की गेंदबाजी ने पहले ही उन्हें चर्चाओं में ला दिया है। माना जा रहा है कि अगर वे ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे, तो जल्द ही कम से कम इंडिया ए टीम का दरवाज़ा उनके लिए खुल जाएगा। उनकी निरंतरता और फिटनेस उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के लिए बड़ा हथियार बना सकती है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…’, 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट, सिर्फ 22 रन की सिमटी पूरी टीम, वर्ल्ड क्रिकेट में हुई थू-थू

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version